एसपी पूर्व में पदस्थ महिला एसआई और उसकी मां ने पड़ोसी बुज़ुर्ग महिला को पीट डाला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बाणगंगा थाने में मामला दर्ज
इन्दौर – इन्दौर के पूर्वी एसपी के दफ्तर में पदस्थ एक महिला एसआई औऱ उसकी मां ने पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला के साथ कि मारपीट जिसका वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में दिए जांच के आदेश बाद एसआई और उसकी माँ के खिलाफ बाणगंगा थाने में मारपीट का केस हुआ दर्ज
दरसअल पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहवासी क्षेत्र का है जहाँ पूर्वी एसपी आफिस में पदस्थ एक एसआई व उसकी माँ द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल हुआ था इसमें महिला एसआई और उसकी मां पिटाई करती भी दिख रही है। पीड़िता का कहना है कि मारपीट के दौरान उनका मंगल सूत्र औऱ कान के टॉप्स कहीं गिर गए हैं। वहीं उनका मोबाइल भी कहीं गिर गया है। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को संघ्यान में लेने के बाद बाणगंगा पुलिस ने एसआई और उसकी माँ के खिलाफ मारपीट का कैस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
बाइट – शॉट्स सीसीटीवी
बाइट – शशिकांत कनकने , एएसपी
woman SI and her mother beat up elderly woman in Banganga