हाथरस डीएम के वायरल वीडियो से गुस्साए लोगों ने उनके जयपुर स्थित आवास के बाहर कचरा फेंका।
हाथरस डीएम प्रवीण कुमार का गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पीड़ित के परिवारों को धमकाते हुए नजर आए थे। वायरल वीडियो में डीएम पीड़ित परिवारों से कह रहे थे कि, आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करिए मीडिया वाले चले जाएंगे। हम ही आपके साथ खड़े हैं, अब आपको बार-बार बयान बदल ना है कि नहीं, कहीं हम भी ना बदल जाए। जिसे देख गुस्साए लोगों ने जयपुर के वैशाली नगर में स्थित डीएम के घर के बाहर शुक्रवार को कचरा फेंक दिया और वहां प्रदर्शन भी किया इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया साथ ही मौके पर सफाई कर्मचारियों को बुलाकर डीएम के आवास से कचरा साफ करवाया। आपको बता दें कि 14 सितंबर को 4 लोगों ने हाथरस जिले के चंदपा इलाके के बुलगाढी़ गांव में एक 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप किया था अपराधियों ने युवती की रीड की हड्डी तोड़ दी थी और उसकी जीत भी काट दी थी, दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई थी। चारों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में है।