Madhya PradeshNational News
कोरोना अपडेट – भारत में आधिकारिक पुष्टि 1 लाख़ मौत, हालांकि अस्पतालों और शमशान के आंकड़े इससे कहीं ज़्यादा
कोरोना संक्रमण से पूरे विश्व में महामारी फैली हुई है। हर रोज इसके मरीजों कि संख्या बढ़ती जा रही है। आज कोरोना के मरीजों की संख्या पूरी दुनिया में कुल 3.46 करोड़ संक्रमित है। उनमें से 2.57 करोड़ ठीक हो चुके है तथा 10,30,272 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में कुल 64,64012 संक्रमित मरीज है,तथा 54,15,197 ठीक हो चुके है। इनमे से 1,00,768 की मौत हो चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश में 132107 संक्रमित मरीज है उनमें से109611ठीक हो चुके है 2372 की मौत हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश में 403 हजार केस है 5864 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं राजस्थान में 137 हजार मरीज है उनमें से 115 हजार रिकवरी तथा 1,500 मरीजों की मौत हो गई है। बिहार में 185707 केस है उनमें से 910 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में 283 हजार मरीज है तथा 5,403 लोगों की मौत हो चुकी है।