कोरोना अपडेट : आज सुबह तक दुनिया में 3.49 करोड़ जबकि भारत में 65.38 लाख संक्रमित, देखिए राज्यवार सटीक आंकड़े
कोरोना जैसी महामारी पूरे विश्व में पूरी तरह फैल चुका है। इसके मरीजों कि संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। हर रोज दुनिया में करोड़ों की संख्या में मरीज पाए जा रहे है । दुनिया में 3.49 करोड़ संक्रमित लोग है।जिनमें से 2.59 करोड़ ठीक हो चुके है तथा 10,34,042 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं भारत में कुल संक्रमित 65,38,865 मरीज है उनमें से 54,92,384 मरीज ठीक हो चुके है। तथा 1,01,715 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं मध्य प्रदेश में133918 संक्रमित मरीज है तथा 111,712 मरीज ठीक हो गए है।उनमें से 2399 लोगों की मौत हो चुकी है। तथा बिहार में 185 हजार मरीज है उनमें से 910 मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 407 हजार केस है उनमें से 352 हजार रिकवरी व 5,917 मोतें हो चुकी है। वहीं राजस्थान में कोरोना के 140 हजार मरीज है तथा 1,516 लोगों की मौत हो गई है। तथा दिल्ली में 286 हजार मरीज है उनमें से 5,478 मौतें हो चुकी है।
रिपोर्टर – करिश्मा गौतम