ख़ुश खबर – प्रदेश के किसानों को मिलेगी बची हुई 2628 करोड़ की फ़सल बीमा राशि, शिवराज ने उच्च स्तरीय बैठक में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फसल बीमा को लेकर की बैठक
मध्य प्रदेश सरकार अपने कार्य तेजी से कर रही है। शिवराज सिंह लगातार मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक कर रहे है। उन्होंने अपनी बैठक में कहा है कि उन्हें किसानों की शिकायतें आ रही है कि किसानों को फसल बीमा राशि अभी तक नहीं मिली है। इस संबंध में शिवराज सिंह ने निर्देश देते हुए कहा है कि जिले के कलेक्टर के माध्यम से फसल बीमा किसानों को दी जाए। इसी के साथ कृषि विभाग को भी निर्देश दिए कि किसानों को जागरूक करें कि किसान रबी में तिबड़ा मिश्रित चना ना बोए जिससे मूल्य पर खरीदने में सरकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। खरीफ 2019 में कुल 22 लाख 49 हजार 760 किसानों को राशि 4 हजार 688 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना था। जिसमें से 1 अक्टूबर तक 14 लाख 40 हजार किसानों को 2628 करोड़ रुपए बीमा राशि का भुगतान किया गया है। शिवराज सिंह ने कहा है कि बाकी किसानों को भी फसल बीमा का भुगतान जल्द ही कराया जाए।