चुनावी घमासान में कांग्रेस की चार सीटों पर स्थानीय उम्मीदवारों की चुनौती : बदनावर सीट से अभिषेक सिंह राठौड़ का नाम घोषित किए जाने के बाद स्थानीय उम्मीदवार ने मोर्चा खोला, कमलनाथ तक पहुंची बात, अंतिम फैसले का इंतजार
मध्य प्रदेश में उप चुनाव की तैयारियों चल रही है। कांग्रेस ने 28 सीटों में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। वहीं 4 सीटों के लिए अटकलें जारी है। कांग्रेस ने अभिषेक सिंह राठौर उर्फ टिंकू के नाम का ऐलान किया गया है। पर स्थानीय उम्मीदवारों ने इसका विरोध किया है ।उन्होंने कहा है कि उम्मीदवार को बदला जाए इस बारे में कमलनाथ जी को जानकारी दी तो इस बारे में अभी चर्चा चल थी है बदनावर विधानसभा को लेकर भी चर्चा चल रही है। देखना यह है कि कोन मैदान में उतरेगा। वहीं विरोध की बात सुन कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम तथा कांग्रेस प्रत्याशी रिंकू ने कमल नाथ से मुलाकात की और उनके सामने अपना पक्ष रखा । अन्तिम फैसला कमलनाथ को ही लेना है। चारों सीटों पर अभी मंथन जारी है।आज कल में कांग्रेस चारों सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर देगी।कार्यकर्ताओं से फ़ीड बैक लेकर इस बारे में पुनः विचार किया जा रहा है।
रिपोर्टर : करिश्मा गौतम