CrimeMadhya Pradeshइंदौर
इंदौर के भूमाफिया की कलाकारी : सिरपुर तालाब पर काट दिए प्लॉट, द्वारकापुरी थाने में एफआईआर दर्ज
इन्दौर – इन्दौर शहर में जहाँ सरकार लाखो रुपये लगा कर तालाब व बावड़िया जीवित कर रही है तो वही दुवारिकपुरी थाना क्षेत्र में भू माफिया दुवारा सिरपुर तालाब में मालवा डाल कर प्लाट कट दिए फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
इंदौर के दुवारिकपुरी थाना क्षेत्र के सिरपुर तालाब के कुछ हिस्सों में मलवा डाल कर अतिक्रमण करते हुए प्लाट कट दिए गए जब प्रशासन को इस कि जानकारी लगी तो कार्यवाही करते हुए… दो लोगो को पर कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस ने प्रदीप व अब्दुल को पकड़ तालाब से सम्बंधित जमीन को मुक्त करने की कवायद की है
बाईट- व्ही एस नागर, दुवारिकपुरी थाना प्रभारी
land mafia of indore have alloted plots on Sirpur pond