भाजपा सचिव कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ पर हमला, बोले आजकल कमलनाथ को नींद नहीं आती इसीलिए वो सरकार बनाने जैसे सपने देखते हैं
इंदौर – इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ के जीत के दावे को लेकर व्यंगात्मक टिप्पणी की। जब उनसे पूछा गया कि कमलनाथ ने कहा है कि 30 दिन में उनकी मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी इस पर विजयवर्गीय ने व्यंगात्मक तरीके से कहा कि देखिए इस उम्र में नींद नहीं आती इसलिए वह सपने देख रहे हैं। सपने देखने में कोई बुराई नहीं है। इस उम्र में नींद कम कम हो जाती है इसलिए वह रात में सपने देखते हैं इसके बाद उन्होंने पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री के भोपाल में किए गए शक्ति प्रदर्शन को लेकर कहा जोशी को पार्टी हित में कहा गया था शक्ति प्रदर्शन के लिए जिसके बाद उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया है वहीं कृषि संशोधन बिल के पारित होने के बाद एनडीए से अलग हुए अकाली दल को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कभी-कभी कार्यकर्ताओं और जनता के दबाव में निर्णय लेना पड़ते है, लेकिन कृषि बिल को पढ़ा और समझा गया होता तो यह स्थिति नहीं बनती। इसके साथ ही उन्होंने कहा मैंने तीनों बिल को बारीकी से अध्ययन किया है जो इस बिल का विरोध कर रहे हैं वह इस बिल के हितेषी नहीं है। चाहे वे राहुल गांधी हो या ममता हो। आगे चार बातों पर बल देते हुए उन्होंने कहा यह किसानों की आमदनी को दुगना करने का साधन है दूसरी बात कृषि के अंदर बाहर इन्वेस्टमेंट आए आधुनिक खेती हो, इसका प्रवधान भी इस बिल में है। तीसरी बात जितने भी कांटेक्ट फार्मिंग के नियम बने उसका पूरा लाभ किसानों को मिलेगा चौथी बात कांग्रेस जिस प्रकार दीग्प्रभावित कर रही है, की किसानों की कांटेक्ट फॉर्मिंग जमीन चली जाएगी जमीन का कांटेक्ट नहीं हो सकता यह बिल में प्रावधान है जमीन के ऊपर होने वाली फसल का ही कांटेक्ट हो सकता है तो जमीन भला कैसे चली जाएगी। उसके बाद पश्चिम बंगाल को लेकर बोले कि आगामी विधानसभा चुनाव में ममता सरकार इस बार 100 सीटों से अधिक नहीं जीत पाएगी फिर भाजपा में व्याप्त असंतोष को लेकर कहां पहले कांग्रेस के बीजेपी में आए लोगों को लेकर असंतोष की स्थिति बनी थी। लेकिन अब वहा संतोष समाप्त हो चुका है और सब मिलकर पार्टी के हित में काम कर रहे हैं।