मानव कल्याण समिति इंदौर द्वारा रक्त दान शिविर आयोजन
इंदौर – एक तरफ जहां कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है वहां दूसरी तरफ थैलेसीमिया से पीड़ित छोटे छोटे बच्चों को रक्त की कमी होने के कारण उन बच्चों पर 15 से 20 दिन ब्लड लगता है। उनकी पूर्ति के लिए मानव कल्याण समिति ने रक्त दान के लिए शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर दिनांक 4 अक्टूबर 2020 रविवार को साईं बाबा मंदिर हवा बंगला इंदौर में आयोजित हो रहा है। जिसमें करीब 82 यूनिट रक्तदान हो चुके है। अभी भी शिविर में रक्तदान चल रहा है। समिति के सदस्यों का कहना है कि आज के जमाने में मानवता के हित के लिए हम सब को ये जिम्मेदारी उठानी चाहिए। रक्त दान करने से मदद ही नहीं मिलती बल्कि हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है।
शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता और ज्योति तोमर आए और युवाओं को रक्त दान के लिए जागरूक किया।
समिति के सभी सदस्य मनीष पिपले ,सोनू ,जयपाल,सुनीता , ममता अमृत वर्मा ,अनिल प्रजापति आकाश ,मनोज,मुकेश राठौर आदि ने शिविर की व्यवस्था को मास्क व सेनेटाइजर के साथ विशेष ध्यान रखते हुए शिविर की व्यवस्था को संभाला।