एनसीबी केस : नामी प्रोडक्शन कंपनी के कर्मचारी से 70 ग्राम ड्रग ज़प्त, जल्द आएंगे बाहर कई बड़े नाम
नामी प्रोडक्शन हाउस के एक कर्मचारी से एनसीबी ने 70 ग्राम ड्रग्स जप्त किया। तो वहीं डिप्टी डायरेक्टर केपीएल मल्होत्रा कोरोना से संक्रमित।
ड्रक्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएल मल्होत्रा करोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। और वे मुंबई से दिल्ली लौट गए हैं। एनसीबी की टीम ड्रग्स मामले में अभी तक कई बड़े सितारों से पूछताछ कर चुकी है जिसमें अभी तक करीबन 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें रिया चक्रवर्ती उनके भाई शोविक, सुशांत हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा, हाउस कीपर रहे दीपेश सावंत के साथ धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और असिस्टेंट डायरेक्टर रहे क्षितिज रवि प्रसाद जैसे आदि नाम शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि क्षितिज को शनिवार को एक स्पेशल एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया गया था। उसके बाद 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था सुनवाई के वक्त उनके वकील मानशिंदे ने एनसीबी पर आरोप लगाया कि एनसीपी की ओर से क्षितिज पर अत्याचार कर उन पर करन जौहर, अर्जुन रामपाल व रणबीर कपूर का नाम ड्रग्स केस में शामिल करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि क्षितिज निजी तौर से इनमें से किसी को नहीं जानते हैं। वहीं दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और प्रड्यूसर मधुं मंतेना जैसी बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक कई नामी एक्टर और डायरेक्टर समिति फिल्म इंडस्ट्री के करीबन 50 लोग एजेंसी की रडार पर है इसी के चलते रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी ने एक नामी प्रोडक्शन हाउस के कर्मचारी को गिरफ्त मैं ले लिया है इस कर्मचारी से करीब 70 ग्राम ड्रग्स जप्त हुआ है। अभी इस प्रोडक्शन हाउस व कर्मचारी का नाम सामने नहीं आए हैं।