Madhya Pradeshमध्यप्रदेश अन्य
स्थानीय विरोध के चलते कांग्रेस ने उम्मीदवार बदला, डॉ अभिषेक सिंह का टिकट कमल सिंह पटेल को दिया, भारती न्यूज़ द्वारा स्थानीय विरोध के चलते उम्मीदवार बदले जाने की संभावना की खबर परसों ही चलाई गई थी
बदनावर से कांग्रेस ने उम्मीदवार बदला
धार। कांग्रेस ने धार जिले की बदनावर विधानसभा से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पहले अभिषेकसिंह टींकू बना को घोषित किया था। लेकिन आज टींकू बना की बजाय बदनावर से कमलसिंह पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने दी।
धार से मुकेश बघेल की रिपोर्ट
Congress changed candidate due to local opposition in badnawar