उपचुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग की सघन तलाशी एवं छापामार कार्यावाही
देपालपुर। विधानसभा उपचुनाव सांवेर को मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के आदेशानुसार, सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के निर्देशन में तथा नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा पर नियंत्रण लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को आबकारी वृत देपालपुर एवं बाल्दा कालोनी की टीमों द्बारा संयूक्त रूप से वृत देपालपुर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती विभिन्न ग्रामों मिर्जापुर, अटाहेड़ा, उजारिया, रुद्राख्या,बान्याखेड़ी, कटकोदा में सघन तलाशी एवं छापामार कार्यावाही कर अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध आबकारी अधि. की धारा 34 (1) के तहत 4 प्रकरण दर्ज किये। सोमवार की कार्यावाही में सहायक जि.आब.अधि. के.एस.सिकरवार, अवधेश पाण्डे ,आबकारी उपनिरीक्षक मनोहर खरे, राजेश तिवारी एवं दोनों वृतों का संपूर्ण स्टाफ मुख्य आरक्षक शिवसिंह,आरक्षक पुरुषोत्तम पटेल, राशि, ललित शामिल रहे ।
intensive search and raid operations of Excise Department for the by-election