पुलवामा : आतंकी हमले में शहीद हुए धीरेंद्र त्रिपाठी ,सी एम् शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि
अपनी मिट्टी के लिए एक बार फ़िर भारत माता के चरणों में अपनी जाबांजी का परिचय दिया है। सतना जिले के एक बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया है।जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को एक बार फिर आतंकी हमला हुआ इस हमले में सतना जिले के धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गए।वह श्रीनगर में पदस्थ थे। शहीद को सी एम शिवराज सिंह ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा है की मात्रभूमि पर मिटने वाले शहीद की आत्मा को शांति और परिजनों के लिए दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करना हूं। इस हमले में 2 जवान शहीद व 3 जवान घायल हुए है। घटना कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई । शिवराज सिंह ने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में मध्य प्रदेश और देश का हर नागरिक शहीद जवानों के परिवारों के साथ है।
CM Shivraj Singh paid tribute to martyr Dhirendra Tripathi