भारत और चीन के हिंसक तनाव के बीच 12 वां ब्रिक्स सम्मेलन आयोजन होगा
यह सम्मेलन वर्चुअल होगा जो 17 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस वर्चुअल सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस बार ब्रिक्स सम्मेलन का थीम ”ब्रिक्स पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल स्टैबिलिटी, शेयर्ड सिक्यॉरिटी ऐंड इनोवेटिव ग्रोथ’ है। इस ब्रिक्स सम्मेलन में ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका और भारत है। रूस ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ब्रिक्स शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया था जो कि 21-23 जुलाई को सेट पिट्सबर्ग रूस में आयोजित होने वाला था।गलवान में हिंसक संघर्ष के बाद LAC पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। ऐसे माहौल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात होने जा रही है। कोरोना काल के चलते यह मुलाकात वर्चुअल ही होगी। चीन के राष्ट्रपति कहते रहे हैं कि उनका देश क्षेत्र में युद्ध नहीं चाहता है, पर बॉर्डर के करीब बड़ी संख्या में सैन्य और हथियारों का जमावड़ा कर चीन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। इसके जवाब में भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा पर बड़ी तैनाती कर रखी है।
इसके तुरंत बाद 20-21 नवंबर को जी-20 समिट में भी दोनों देशाें के प्रमुख आमने-सामने होंगे जिसका आयोजन सऊदी अरब कर रहा है। यह भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ही होगी। इसके ठीक बाद एक और मुलाकात एससीओ समिट में दोनों देशों के प्रमुख आमने-सामने आ सकते हैं। हालांकि इसके भी वर्चुअल तरीके से ही होने की संभावना है।
12th BRICS Conference to be held amidst violent tension between India and China