महालक्ष्मी नगर में चोरों का आतंक, आईटी कंपनी के मैनेजर के घर से के उड़े नगद और लाखों के गहने, रात्रि गस्त पर उठ रहे सवाल
इंदौर – इंदौर के लसूडिया थाना छेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर में it कंपनी के संचालक के घर चोरों ने ताले चटका कर लाखो रूपयो की चोरी की घटना को आजम दिया है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है
इंदौर की लसूडिया थाना छेत्र इस तीस महालक्ष्मी नगर में रहने वाले आनंद बजाज के घर चोरों ने धावा बोलते लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोर घर में रखें ₹22000 नगद सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात भी ले गए हैं घटना के वक्त फरियादी आनंद कम्पनी के काम से बाहर गए हुए थे जब वह घर पर लौटे तो घटना की जानकारी लगी फरियादी द्वारा बताया गया है कि क्षेत्र में करीबन 35 से ज्यादा स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी है लॉग डाउन के बाद से ही पुलिस ने गश्त में भी ढिलाई कर दी है और रहवासियों द्वारा सिक्योरिटी एजेंसी से 3 गार्ड भी रखे गए हैं लेकिन वह भी इस चोरियों को रोकने में नाकाम है फ़िलहाल फरियादी का कहना है कि चोरों का आतंक क्षेत्र में काफी बढ़ चुका है जिसके कारण कई लोगों की जिंदगी भय में बीत रही है
बाईट- आनंद बजाज, फरियादी
thieves stollen from IT company manager house