Madhya Pradeshइंदौर
गटर का पानी मिल रहा है पीने के पानी के साथ, इंदौर के वार्ड 47 के बाशिंदों ने किया पानी की टंकी पर प्रदर्शन
इंदौर – वार्ड क्रमांक 47 के पार्षद की निष्क्रियता के चलते रहवासी हो रहे परेशान नलों में आ रहे ड्रेनेज युक्त गंदे पानी की समस्या को लेकर आज समस्त वार्ड के रहवासी यशवंत क्लब पानी की टंकी पर पहुंचे और हंगामा किया।
इंदौर – पंचम की फेल वार्ड 47 के रहवासियों ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं क्योंकि यहां ड्रेनेज युक्त गंदा पानी नलों में आ रहा है और कई बार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है और कार्य नहीं होता है। वही अधिकारी का कहना है कि वार्ड में हमारे द्वारा रेगुलर पानी का सप्लाई किया जा रहा है और गंदे पानी की समस्या का निराकरण भी शीघ्र किया जाएगा।
बाइट- सुरेश रावत
उपयंत्री जलकर जोन क्रमांक 9
Dirty water problem