बारां के बाद अब चूरू की 19 वर्षीय युवती से 9 आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा राजस्थान में जंगलराज की स्थिति चरम पर है।
राजस्थान में आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। तो वहीं गहलोत सरकार पर भी इन अपराधों को लेकर विपक्ष नेता अपराध थमने में नाकाम बताया है। अभी बारां मामला बुझा भी नहीं कि राज्य में एक और सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। यह प्रकरण चूरु जिले का है जहां एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर 9 आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार किया। सूत्रों के मुताबिक इन आरोपियों ने पीड़िता का अपहरण कर उसके साथ 8 दिनों तक विभिन्न जगहों पर ले जाकर इस वीभत्स अपराध को अंजाम दिया। इन 9 दुष्कर्मीयों ने पीड़िता को 8 दिनों तक चूरू के राजगढ़, जयपुर और सीकर के नीमकाथाना में बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार किया। फिलहाल पीड़िता के रिपोर्ट पर पुलिस ने इन 9 दुष्कर्मी विक्रम पुनिया, देवेंद्र पुनिया, बंटी, राहुल, शुभम, हेमंत, मुकेश गुर्जर व दो अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर दिया है और पुलिस ने पीड़िता को राजगढ़ के राजकीय अस्पताल में चिकित्सा जांच करवाई है। वहीं राज्य में बढ़ रहे वीभत्स दुष्कर्म की घटनाओं पर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कऱ़ राजस्थान सरकार पर निशाना साधा उन्होंने ट्वीट कर कहा पिछले कुछ दिनों से राजस्थान मीडिया में ऐसी कोई हेड लाइन नहीं है जिसमें दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र ना हो अब चूरू के नवां गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने यह साबित कर दिया है की #Rajasthan में जंगलराज की स्थिति चरम पर है तथा सरकार का पुलिस प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है इससे पहले भी विपक्ष नेताओं ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों के खिलाफ गहलोत सरकार पर ट्वीट के माध्यम से हमला बोला है।