तीन दिन पहले धार बाईपास पर हुई दुखद दुर्घटना में घायलों से डॉक्टरों ने मांगे लाखों रुपए, आदिवासी छात्र संगठन की पहल से हुआ मुफ्त इलाज
आदिवासी छात्र संगठन धार M.P
धार- तीन दिन पूर्व धार बायपास रोड पर रात में मजदूरों की दुर्घटना हो गई थी 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी एवं 25 घायल मजदूर लोगों का पैसे की कमी के कारण सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा था क्योंकि हॉस्पिटल के लोगों द्वारा इलाज कि फीस बहुत अधिक बताई जा रही थी हॉस्पिटल के डॉक्टर पैसे की कमी के कारण पीड़ित मजदूरों को अनदेखा कर रहे थे और हर पेशेंट से 70 से लगाकर 40,000 ₹50000 मांगे गए थे जिसमें टोटल 236000 मांग रहे थे लेकिन जिनसे असहमत होकर हम लोगों ने आदिवासी छात्र संगठन के संगठन प्रदेश संगठन मंत्री मुकाम सिंह अलावा एवं हमारे समाज के एडवोकेट बड़े भैया अनिल नर्वे व शेखर कछिदा एवं हमारे विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमंग सिंघार एवं मनावर विधानसभा से विधायक बड़े भैया डॉ हीरालाल अलावा सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल तथा प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करके उनका इलाज का समाधान करवाया जिसमे हॉस्पिटल वालो को अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों से हॉस्पिटल की फीस नहीं लेने का स्पष्ट आदेश दिए और 236000 माफ किया गया जय आदिवासी जिंदाबाद….
रिपोर्टर – मुकेश बघेल, धार