जेल में बंद मुख्य आरोपी संदीप ने हाथरस के एसपी को लिखा खत कहा लड़की को उसकी मां और भाई ने मारा पीटा
हाथरस में हुए हैवानियत के मुख्य आरोपी संदीप को 20 सितंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हाथरस के बुलगाढी़ गांव में 19 साल की दलित युवती के साथ हुआ सामूहिक बलात्कार व मृत्यु के मामले में एक नया पेचं सामने आया है। 7 अक्टूबर को पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी ने हाथरस के एसपी को पत्र लिखा जो गुरुवार को सामने आया है। इस पत्र में संदीप ने खुद को और तीनों अन्य आरोपियों को बेगुनाह बताते हुए पीड़िता की मां और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की बात कही है। इससे पहले बुधवार को भी इस मामले में मुख्य आरोपी संदीप और पीड़िता के भाई के बीच फोन पर 104 बार वार्ता करने का मामला सामने आया था। जिसमें जांच में जुटी टीम के सूत्रों का दावा है कि पीड़िता के भाई का फोन उसकी पत्नी इस्तेमाल करती थी और इसी फोन से पीड़िता और आरोपी संदीप के बीच वार्ता का दावा किया जा रहा है हालांकि इस केस की जांच कर रही एसआईटी को गृह विभाग ने 10 दिन का समय और दिया है।
sandip said in a letter to Hathras SP that girl was beaten to death by his mother and brother