Rajasthanराजस्थान अन्य
35000 फीट की ऊंचाई पर जन्मी बच्ची, जयपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में हुई डिलीवरी
35000 फीट की ऊंचाई पर जन्मी बच्ची, जयपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट में हुई डिलीवरी
कहते हैं ना कि भगवान जब जो जहां चाहे वहां होता है, ऐसा ही मामला कल जयपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में हुआ जहां 35000 फीट पर उड़ रही फ्लाइट में महिला को लेबर पेन शुरू हो गया, गनीमत रहा की फ्लाइट में ही महिला डॉक्टर मौजूद थी जिसने इंडिगो की एयर होस्टेस बकरों की मदद से फ्लाइट में ही सक्सेसफुल डिलीवरी करवा ली, आपको बता दें बच्ची स्वस्थ है, फ्लाइट के लैंड करते ही बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जच्चा बच्चा और डॉक्टर का इंडिगो एयरलाइंस ने भव्य स्वागत करा।
Delivery of baby in IndiGo flight from Jaipur to Bangalore