इंदौर में पकड़े अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार गिरोह में अब तक तीस लड़कियां हुईं इनके चंगुल से आज़ाद, दो दल्ले गुजरात से भी गिरफ़्तार
इंदौर – मध्य प्रदेश हृदय स्थल इंदौर में पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया गया था जिसमें करीबन 30 से अधिक युवतियां इस गिरोह के चंगुल से पुलिस ने आजाद कराने में सफल हुई थी युवतियों के साथ पकड़ाये गिरोह के सदस्यों की लिंक गुजरात से जुड़ने पर पुलिस दुवारा गुजरात से दो युवकों को गिरफ्तार किया है
जी हां इंदौर मैं पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार के गिरोह का पर्दाफाश किया गया था जिसकी एमआईजी विजयनगर सहित लसूडिया थानों में इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया था जिसमें पुलिस ने बांग्लादेश की युवतियां भी गिरोह के सदस्यों से छुड़वाया था जिसमे कई एजेंटों से सख्त पूछताछ में चोकाने वाले खुलासे किए गए थे एजेंटों दुवारा बताया गया था इन युवतियों को बाकायदा फर्जी आधार कार्ड बनवा कर यह रखा गया और पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले को भी धरदबोचा था उसी कड़ी में पुलिस ने टीम बना कर गुजरात भेजी थी जहाँ से गिरोह के मास्टर माइंड बताये जा रहे टीटू बंगाली व आरुष सैय्यद को पकड़ कर विजय नगर पुलिस इन्दौर लेकर पहुँची है जिनसे पूछताछ जारी जिससे कि आने वाले दिनों में और भी कई लोगो के नामों का खुलासा होने की संभावना है
बताया जा रहा है कि इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर जांच एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है कि यह युवतियां देश में किस प्रकार प्रवेश कराई जाती थी और गिरोह के नेटवर्क के आखिरी सिरे तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है
बाईट- तहजीब काजी, विजय नगर थाना प्रभारी
two more arrested from Gujarat in sex racket case