इंदौर की पॉश पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में पकड़ा आईपीएल पर सट्टा, तीन लड़कों के साथ मिले दो लड़की सटोरी भी, उम्र देखकर उड़ गए होश
WhatsApp Video 2020-10-09 at 10.14.51 PM
इन्दौर – इन्दौर क्राइम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पिनेकल ड्रीम नामक बिल्डिंग के एक फ्लैट से आई पी एल का सट्टा पकड़ा पकड़े गए आरोपीयो में से तीन लड़के और दो युवतियां को क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से फिरफ्तार किया है।
दरसअल इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूड़िया क्षेत्र के एक फ्लैट में आईपीएल के सट्टा चल रहा है सूचना पर क्राइम ब्रांच व लसूड़िया पुलिस ने लसूड़िया थाना छेत्र की पिनेकल ड्रीम नामक बिल्डिंग के एक फ्लैट में दबिश दी और आईपीएल का सट्टा लगा रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिए जिसमे तीन लड़के व दो युवतियों को पुलिस ने पकड़ा मगर बड़ी बात यह है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि आईपीएल के सट्टे में युवतियां भी पकडाई गई।वही पकड़े गए आरोपीयो के पास से एक लेप टॉप , छह मोबाइल , एलईङी और दस लाख रुपए का हिसाब,दो रेड वाइन की बोतल व अन्य सामान पुलिस ने किया जप्त पुलिस अब पकड़े गए आरोपीयो से आगे पूछताछ कर और भी अन्य लोगो को गिरफ्तार कर सकती है
आरोपियो ने 2017 से सट्टे के काम मे लिप्त होने स्वीकार किया है।सभी आरोपी बाहर के रहने वाले है और यहा किराए का फ्लैट लेकर आईपीएल का सट्टा लगा रहे थे।
बाइट – गुरुप्रसाद परासर , एएसपी क्राइम
indore police arrested two girls and three boys from Pinnacle Dreams township under speculative in IPL