खुले आम शहर की सड़कों पर टुच्चे से गुंडे बेख़ौफ़ कर रहे फायरिंग, हीरानगर में आराम से खुले चौराहे पर फायरिंग, सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर छूट भैया गुंडा गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर शहर अनलॉक होते ही जह अपराधी सक्रिय हो गए है वही अपराधों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा पिछले एक महीने हत्याएं चोरी लूट डकैती जैसे घटनाएं सामने आ रही है वही ताजा मामला हीरा नगर थाना छेत्र का है जहाँ काल रात बदमाशो ने लोगो मे दहशत फैलाने के मकसद से बाइक पर चलते हुवे हवाई फायर किये बदमाशो की ये सारी करतूत वह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसपर हीरानगर पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के पर फायर करने वाले एक आरोपी वरुण जाट निवासी गोरी नगर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा जे की वरुण जाट आदतन अपराधी है और उसपर के आपराधिक मामले दर्ज है।वही हाल ही में बाणगंगा थाना छेत्र में भी बदमाश वरुण जाट ने एक किसान से फिरौती मांगने का मामला दर्ज है।फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस उसके एक ओर साथी के बारे में पूछताछ कर रही।ताकि उसे भी जेल की सलाखों के पीछे पहुचाया जा सके।
बाईट – निहित उपाध्याय, सीएसपी
Firing at open crossroads in Hiranagar by youth