Madhya PradeshNational NewsStatesWorld
कोरोना अपडेट टुडे : दुनिया में 3.69 करो जबकि भारत में 2.77 करोड़ मरीज, देखिए राज्यवार आंकड़े
कोरोना के मरीज हर रोज बढ़ते ही जा रहे है। इससे संक्रमित मरीज पूरी दुनिया में 3.69 करोड़ पहुंच चुकी है उनमें से 2.77 करोड़ मरीज ठीक हो चुके है तथा 10,69,577 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में 69,68,565 संक्रमित मरीज है उनमें से 59,74,783 मरीज ठीक हो चुके है उनमें से 1,07,351 मौतें हो चुकी है। मध्य प्रदेश में 143629 मरीज है उनमें से 124887 मरीज ठीक हो चुके है 2574 की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 427 हजार संक्रमित है उनमें से 379 रिकवरी पर तथा 6,245 मौतें हो चुकी है। बिहार में197हजार केस है उनमें से 181 हजार रिकवरी पर तथा 929 मौतें हो गई है। राजस्थान में 153 हजार केस है उनमें से 130 हजार रिकवरी पर तथा 1,805 मौतें हो चुकी है। वहीं दिल्ली में 301हजार केस है उनमें से 273 रिकवरी पर तथा 5,653 मौतें हो चुकी है।
corona update