Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Rajasthanराजस्थान अन्य

राजस्थान में पंचायती राज चुनावों का आज चौथा चरण, 897 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान जारी

राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनावों के चौथे व अंतिम चरण की 32 पंचायत समितियों की 897 पंचायतों में शनिवार सुबह से ही मतदान जारी है। इस चौथे चरण में 30 लाख से ज्यादा मतदान अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। इन पंचायतों के 4339 मतदान केंद्रों पर 30 लाख 56 हजार 742 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। जिनमें से 15 लाख 97 हजार 612 पुरुष 14 लाख 59 हजार 111 महिलाएं व 19 अन्य मतदाता सम्मिलित है। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। जिसके परिणाम देर रात तक सामने आएंगे। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया की सरपंच के पदों के लिए 4629 और पंच पदों के लिए 11373 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में अपनी तकदीर आज़मा रहे हैं। जबकि दूसरी ओर सरपंच की 26 और पंच की 3714 उम्मीदवारों को विरोधरहित चुन लिया गया है। इन ग्राम पंचायतों चुनाव के लिए पंचायतों में स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव होने के लिए 19 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। जो पर्यवेक्षक आयोग और मतदाता के बीच एक कड़ी का कार्य करेंगे। वहीं पर्यवेक्षक आयोग को पल-पल की रिपोर्ट मौके पर देंगे। बता दें कि इस बार चुनाव चार चरणों में हो रहा है। जिसमें पहला चरण 28 सितंबर को हो चुका है। दूसरा तीसरा अक्टूबर को और तीसरा चरण 6 अक्टूबर को हो चुका।‌ और अब चौथा चरण आज यानी 10 अक्टूबर को हो रहा है। जो प्रातः 7ः30 से सायं 5ः30 बजे तक मतदान होंगे।

Today is fourth phase of Panchayati Raj elections in Rajasthan

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker