CrimeMadhya Pradesh
जाल साजों के हौसले बुलन्द ,प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री की बैंक से 20 लाख पार
मध्य प्रदेश में जाल साजों के हौसले बुलन्द है अब तो आम आदमी के साथ राजनेताओं को भी शिकार बना रहे है। ऐसा ही कुछ प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री व कांग्रेस विधायक सचिन यादव के एक अज्ञात आरोपी ने धोखे से उनकी बैंक खाते से20 लाख रुपए पार कर दिए । पैसे निकलने का मेसेज मिलने पर उन्होंने बैंक और पुलिस को सूचना कर दी है। जिसके बाद पुलिस आरोपी को ढूंढने में लगी है। जाल साजों ने खरगोन एस बी आई बैंक शाखा में फर्जी फोन कर राशि ट्रांसफर करा लिए।आरोपी ने मोबाइल पर सचिन यादव बन कर फोन किया।रकम निकलने के बाद मेसेज सचिन यादव को मिला तो उन्होंने बैंक व पुलिस को सूचना दी। बैंक की मदद से साढ़े तीन लाख रिकवर हो गए है। तथा साढ़े सोलह लाख की राशि और बदमाशों को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है।
20 lakhs stolen from bank of former agriculture minister of the state