अलवर जिले के राजगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए गए पांच युवक अंधेरे में 150 फीट खान में गिरने से दो की मौत व तीन घायल
चुनाव प्रचार के लिए गए पांच युवक अंधेरे में 150 फीट खान में गिरने से दो की मौत व 3 घायल
अलवर जिले में राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए पांच युवक करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गए। जिसमें दो युवक की मृत्यु हो चुकी है व अन्य 3 घायल हो गए हैं। थाना अधिकारी हरिसिंह धायल ने बताया की ग्राम पंचायत पलवा स्थित खान की बास में बंद खान में कुछ युवकों के गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो खान में पांचों युवक बेसुध पड़े थे। जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से पांचों युवकों को बड़ी परिश्रम से निकाल गया और राजगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रदीप सैनी 21 वर्षीय पुत्र पप्पूराम सैनी तथा दीपू सैनी 19 वर्षीय की मौत हो गई। घायल युवकों को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। मृतक प्रदीप के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि मेरे पुत्र सहित उसके दोस्त चुनाव प्रचार में गए हुए थे। जहां अंधेरा होने के कारण बंद खान में गिरने से दो युवकों की मृत्यु हो गई व अन्य 3 घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। हालांकि खान में गिरने के बारे में पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि अंधेरे में आगे जाने के प्रयास में ये लोग खान में गिर गए होंगे। रात को जहां हादसा हुआ वहां खान के ऊपर इनकी जीप खड़ी हुई मिली।
Five youths who went for campaigning in Rajgarh in Alwar district falling in 150 feet mine in darkness