कृषि कानून में बदलाव के लिए गहलोत सरकार बुला रही विशेष विधानसभा सत्र
किसान सम्मेलन में कृषि कानून को लेकर ,अशोक गलहोत सत्र बुलाकर करेगें बैठक
कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार विधान सभा का सत्र बुलाकर बैठक करने की तैयारी में है। गल होत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अशोक गल होत ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अनुसार कांग्रेस राज्यों में कृषि कानून पर चर्चा करें । साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से कहा है कि वे राजस्थान में किसानों से आकर इस मामले में बात करें सी एम का कहना है कि कोरो ना जैसी महामारी के बीच में केंद्र सरकार 3 कृषि कानून को लेकर क्यों आई ।बिना किसानों कि राय लिए बिना संसद में बहस के बिल पारित कर दिया।उनका कहना है कि केंद्र सरकार की नियति सही नहीं है।इस लिए बिना किसी से बात किए ही बिल पारित कर दिया। कोरो ना जैसी महामारी से लोग पहले ही परेशान है वहीं किसान सम्मेलन पीसी सी चीफ गोविंद सिंह का कहना है कि इस समय सम्मेलन कैसे कर सकते है मोदी सरकार कोरो ना खत्म करने के बजाय किसानों कि परेशानी और बढ़ा दी है। इस लिए अशोक गल होत ने सत्र बुलाकर बैठक की बात की है।
Gehlot government calling special assembly session for changes in agricultural law