सीकर जिले के 2 सगे भाइयों ने कुएं में लगाई छलांग दोनों की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक
सीकर जिले के नीमकाथाना में बीती रात को 2 सगे भाइयों की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई। सदर थाना पुलिस के अनुकूल गवांडी बाईपास निवासी दोनों सगे भाई कल्लूराम उर्फ टेकचंद 42 वर्षीय व ताराचंद 38 वर्षीय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। दोनों का मनोरोग चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा था। बड़ा भाई शादीशुदा व छोटा भाई कुंवारा था। अज्ञात चश्मदीद के मुताबिक दोनों भाई रात को घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। उसी दौरान एक ने घर के पास स्थित कुएं में छलांग लगा दी उसे देख दूसरे भाई ने भी छलांग लगा दी। सूचना पर परिजन व ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया। कुएं की गहराई एवं पानी भरा होने के कारणवश दोनों को रात में निकालना जटिल था। पहले मोटर चला कर पानी निकाला गया साथ ही पुलिस द्वारा मशीन मंगवाई जिसके सहायता से राहत कर्मी कुएं में उतरे और शवों को मशीन से बांधकर ऊपर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Last night two brothers fell in a well in Neemkathana in Sikar district