पाकिस्तान -चीन के खिलाफ के खिलाफ एंटी रेडिएशन मिसाइल ”रुद्रम” इंडियन एयर फोर्स में शामिल।
पाकिस्तान -चीन लगातार भारत के सीमावर्ती इलाकों में भारी संख्या में अपना सैनिक को उतार रहा है। ऐसे में भारत भी अपने सैन्य ताकतों को मजबूत करने के लिए इंडियन एयरफोर्स में एंटी रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ को शामिल किया है। भारत में रुद्रम का सफल परीक्षण सुखोई-30 एमकेआई जेट से ओडिशा के बालासोर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज पर 9 अक्टूबर को किया था।
रुद्रम एक एंटी-रेडिएशन मिसाइल है जो दुश्मन के एयर डिफेंस राडार,लोकेट को तबाह कर सकता हैं। यह सिर्फ रडार को ही डिटेक्ट नही करती, बल्कि एयर डिफेंस सिस्टम के अन्य कम्पोनेंट्स कम्युनिकेशन असेट्स और रेडियो फ्रिकवेंसी सोर्सेस को भी डिटेक्ट कर तबाह कर सकता है। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि रुद्रम मिसाइल को एक बार टारगेट लॉक करने के बाद रेडिएशन सोर्स बंद होने के बाद भी वह अपना निशाना सटीकता से लगा सकता है। इसे 500 मीटर से 15 किलोमीटर की ऊंचाई से लांच किया जा सकता है। रुद्रम मिसाइल को विकसित करने में डीआरडीओ को 8 साल लग गए। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन और पाकिस्तान लगातार अपना सैनिक को भारत के सीमा के पास तैनात किया करता है । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि चीन ने भारत के उत्तरी सीमा पर 60 हजार सैनिक को तैनात किए हैं। ऐसे में रुद्रम मिसाइल का सफल परीक्षण दुश्मनों का मनोबल तोड़ देगा।
anti-radiation missile “Rudram” included in the Indian Air Force