ऑन ड्यूटी दुर्घटना में जान गंवाने वाले एमपीईबी के जे ई के परिवार को इंदौर न्यायालय ने 1 करोड़ 22 लाख का क्लेम देने का आदेश दिया, फरवरी 2018 में ऑफिशियल टूर से राजगढ़ जा रहे इंजीनियर ने दुर्घटना में मौके पर ही तोड़ दिया था दम
इंदौर – इंदौर मान्य न्यालय द्वारा सुनाया प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सीडेंट क्लेम मुवावजा चुकाने का फैसला न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को एक करोड़ 22 लाख 78 हजार रुपए पीड़ित परिजनों को देने के लिए दिए आदेश
दरअसल विद्युत विभाग में जेई के पद पर पदस्थ जय समीर इक्का फरवरी 2018 में अपने स्कॉर्पियो गाड़ी राजगढ़ जा रहे थे उसी दौरान बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कारपियो गाड़ी को टक्कर मार छतिग्रस्त कर दिया मौके पर ही विद्युत विभाग के कर्मचारी जय समीर इक्का की मौत हो गई इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने एडवोकेट राजेश खंडेलवाल मनी न्यायालय में गुहार लगाई थी कि जय समीर इक्का परिवार के एकमात्र कमाने वाले परिवार के बड़े सदस्य थे उनके जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई और कोर्ट के तहत कोविड-19 के इस दौर में भी उनके परिवार अपना जीवन यापन आर्थिक तंगी के बीच कर रहा था माननीय न्यायालय की शरण के बाद दोनों ही पक्षों के तर्क सुनने माननीय न्यायाधीश रमेश रंजन चौबे द्वारा फैसला सुनाते हुए न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को एक करोड़ 22 लाख 78 हजार रुपए परिजनों को हुई क्षति पूर्ति के रूप में राशि देने के आदेश किए हैं
बाईट- राजेश खंडेलवाल अधिवक्ता
Indore court ordered a claim of 1 crore 22 lakh to the family of JE of MPEB who lost their lives in an on-duty accident