भू माफिया होने के आरोप लगने के बाद इंदौर की गांधी नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था ने बुलाई प्रेस वार्ता : बोले सभी आरोप गलत, पीड़ित खुद ही बदल रहे हैं बार-बार बयान
इंदौर – इंदौर के नजदीक ग्रामीण क्षेत्र की सालों पुरानी गांधी नगर ग्रह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा कई एकड़ जमीन व अन्य मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे ।
इन्दौर के गाँधी नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था दुवारा शासन से 42 साल से न्यायालय में परिवाद लगाकर कई एकड़ जमीन के लिये संस्था लगातार लेने के लिए लड़ रहा था लेकिन सालों बाद जब न्यायालय द्वारा संस्था के पक्ष में फैसला आया तो सभी सदस्य काफी उत्साहित हुए तो वहीं संस्था से करीबन कई सदस्य जुड़े हुए हैं जिन्होंने सालों पहले प्लाट मकान दुकान खरीद कर उन पर निर्माण कर लिया था तो वहीं अब संस्था द्वारा कलेक्टर व रजिस्टर कार्यालय में उनकी रजिस्ट्री अभी प्रारंभ करने की योजना में है तो वहीं संस्था के सदस्यों द्वारा बताया गया कि इतने लंबे टाइम लड़ाई के बाद कई एकड़ जमीन है जिन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है अब संस्थाओं ने भी छुड़वा आएगी
तो वहीं संस्था के सदस्यों का कहना है कि संस्था काफी लंबे समय बाद अपने पक्ष में फैसला लेकर आई है और अब संस्था उन सभी सदस्यों को उनका हक दिलाने का काम कर रही है जो इस संस्था से सालों पहले जुड़े थे तो वहीं संस्था द्वारा रजिस्ट्री से लेकर अन्य जो रुके हुए काम है अब उन्हें कलेक्टर व अन्य विभागों द्वारा पूरा कराया जाएगा सदस्यों का कहना है कि कोई असामाजिक तत्व संस्था को बदनाम करने के लिए अंगल बातें फैला रहे हैं जिससे कि संस्था का नाम धूमिल हो रहा है इसी को लेकर संस्था आने वाले दिनों में उन लोगों के नाम भी उजागर करेगी
संस्था द्वारा शासन से केस जीतने के बाद समस्त विभागों से जैसे कलेक्टर ऑफिस रजिस्टर अन्य संबंधित विभागों का अवगत कराकर सदस्यों को भूखंड आवंटन एवं रजिस्ट्री की अनुमति के लिए पत्र व्यवहार किया जा रहा है जिससे कि आने वाले दिनों में सदस्यों को उनका मौलिक प्लाट दिया जा सके और विवादित मुद्दों को भी निपटाया जा सके
बाईट- चिंटू तिवारी, सदस्य
बाईट- नरेंद्र बक्शी सदस्य
Press conference of Gandhi Municipal Housing Cooperative Society of Indore