बर्थडे पार्टी पर जाना पड़ा महंगा भाजपा की शिकायत पर सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर मामला दर्ज, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमेश शर्मा बोले शाम को एक और बड़ी खबर दूंगा
सांवेर उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लगातार मामले दर्ज हो रहे है।निर्वाचन विभाग में अब तक 10 से ज्यादा शिकायतें एक दूसरे खिलाफ की जा चुकी है।इनमें से कुछ शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एफ़आईआर भी दर्ज की जा चुकी है। भाजपा के साधू और शैतान वाले नारे पर कांग्रेस ने आपत्ती दर्ज कराई थी।जिस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह से सांवेर में थाने में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ बर्थ डे पार्टी में जाने पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।जिसकी शिकायत उमेश शर्मा ने थी।कांग्रेस का आरोप है, कि अधिकारी भाजपा नेताओं के दबाव में आकर एफ़आईआर दर्ज कर रहे है।सांवेर में बर्थ डे पार्टी में शामिल होने पर जो एफ़आईआर दर्ज कराई गई है।इसके विरोध में हाइकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया जाएगा।क्योंकि केवल 80 लोगों की भीड़ होने पर ही मामला दर्ज कर लिया गया ।जबकि भाजपा नेता सरे आम आचार संहिता का मज़ाक बना रहे है।इधर भाजपा का आरोप है, कि कांग्रेस भय और प्रलोभन के बल पर चुनाव को जीतना चाहती है। लेकिन भाजपा हर षडयंत्र का जवाब देगी।अभी तो शुरुवात है और कई मामले है, जिनका खुलासा भाजपा करेगी।
बाइट – प्रेमचंद गुड्डू,प्रत्याशी,कांग्रेस
बाइट – उमेश शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता,भाजपा
cases are being filed continuously against the BJP and Congress leaders in Sanwer