खासगी ट्रस्ट मामले में बोलीं सुमित्रा महाजन : मैं नहीं चाहती की किसी को सजा हो लेकिन अहिल्या बाई की धरोहर को सहेजकर रखना है
इंदौर – खासगी ट्रस्ट से जुड़ा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है इंदौर पूर्व सांसद ओर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अब केंद्र सरकार से ट्रस्ट को लेकर मदद कि बात कही। है
दरअसल पूरा मामला खासगी ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है अहिल्या बाई होलकर के द्वारा बनाई गई संपति को खासगी ट्रस्ट की संपति को बेचने की बात आई वहीं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसको लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा था कोर्ट का फैसला आने के बाद अब सुमित्रा महाजन ने कहा कि अहिल्या बाई होलकर ने जो संपति थी उसे अब हमे सहज कर रखना हे ताई ने कहा कि मेरी मनसा नहीं है कि किसी को सजा हो पर ट्रस्ट का रखरखाव करने के लिए हमें केंद्र से भी मदद लेनी पड़ेगी फिलहाल खासगी ट्रस्ट से जुड़ी संपति की जांच eow कर रहा है वहीं ताई का कहना है कि 4 अधिकारी इस पूरे मामले को संभाल नहीं सकते हमे विधान सभा में कानून बनना पड़ेगा ताई ने कहा कि खासगी ट्रस्ट मेरे मन से जुड़ा हुआ मामला हे अभी चुनाव अा गए हे चुनाव के बाद फिर इस मामले पर बात करेंगे
बाइट सुमित्रा महाजन
Sumitra Mahajan said on Khaasgi trust