मालवा निमाड़ की सात सीटों के लिए इंदौर में बनाया भाजपा ने वार रूम, सुमित्रा महाजन समेत सभी दिग्गज नेताओं ने किया शुभारंभ
इंदौर – मालवा निमाड़ की 7 विधानसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने इंदौर में मीडिया वार रुम बनाया है।जिसका उदघाटन रविवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया।यहां से इंदौर और उज्जैन संभाग की उपचुनाव वाली 7 विधानसभा सीट पर नजर रखी जाएगी।वहीं, यहां से प्रचार प्रसार की रणनीति तैयार होगी। इस मौके पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि बदलते हुए चुनाव प्रचार के मद्देनज़र इस तरह के हाइटैक वार रुम की जरुरत रहती है।ताकि एक समान रुप से सभी सीट पर प्रत्याशी को मजबूत बनाया जा सके।इसके अलावा ताई ने तंज कसते हुए कहा कि अब वे दादी की भूमिका में आ चुकी है।दादी जिस तरह से घर में बैठकर बच्चों के देखती है, कि बच्चे कैसा काम कर रहे है।जरुरत लगती है, तो डांटती भी और प्यार भी करती है।ठीक वैसे ही मैं भी पार्टी में भूमिका निभा रही हुं। उपचुनाव में जहां मेरी उपयोगिता होगी मैं काम करुगीं फिलहाल,तो दादी की भूमिका में हुं।2018 में भी भाजपा ने मालवा निमाड़ के लिए इसी तरह का मीडिया वार रुम बनाया था। और चुनावी तैयारियां की थी।
बाइट – सुमित्रा महाजन,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष
BJP made war room in Indore for seven seats of Malwa Nimar