जयपुर का मेयर कांग्रेस प्रत्याशी ही बनेगा : खुल के आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा, खाचरियावास शांति धारीवाल ने किए भाजपा पर जबरदस्त हमले
जयपुर – आज प्रदेश में नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने मीडिया को बताया कि राजस्थान में जितने भी विकास हुए हैं कांग्रेस ने किया है। सड़क निर्माण, मेट्रो निर्माण और शहर की चौहमुखी विकास में कांग्रेस का योगदान है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार शहर के मेयर कांग्रेस प्रत्याशी ही बनेंगे । हालांकि इस बार पार्षद प्रत्याशी का आवेदन ऑनलाइन ही होगा।
कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा को धर्म की राजनीति करनी आती है उसे विकास की राजनीति नहीं करनी आती है। इस बार प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएंगे।स्वायत्त शासन मंत्री और जयपुर जिले प्रभारी शांति धारीवाल ने कहा कि हम विकास के नाम पर चुनाव लड़ेंगे। जयपुर, जोधपुर,कोटा तीनों शहरों की विकास आप देख लीजिए किस हिसाब से विकास किया है मेट्रो का निर्माण हो चाय घाट की गुनी सुरंग हो सभी विकास कांग्रेस ने किया है।भाजपा का काम सिर्फ जातिवाद फैलाना और आपसी सौहार्द बिगाड़ना है। यहां की जनता भाजपा के जाल में नहीं फंसने वाले हैं।टिकट पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने कहा की एआईसीसी से एक कोऑर्डिनेटर बनाया जाएगा और एक टीम बनेगी जिसमें जिला प्रभारी मंत्री विधायक पूर्व विधायक एमपी प्रत्याशी शामिल होंगे।
Press conference organized by congress committee on municipal corporation elections in the state