जयपुर में कांग्रेस व भाजपा नेताओं की टिकट तय ,पार्षद बनने के लिए नेताओं का बिगुल बजा
जयपुर में पार्षद बनने के लिए नेताओं ने अपनी पार्टी के साथ तैयार में लगे है। भाजपा व कांग्रेस दोनों ने दो नगर निगमों के चुनाव के लिए तैयार है। दोनों में से किसी एक की ही जीत होगी । भाजपा ने आजतक कांग्रेस का बोर्ड नहीं बनने दिया है। ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि जीत उनकी ही हो । दोनों पार्टी ने 93 दावेदारों के नाम तय किए है। 250 बार्डो में से भाजपा ने 44 प्रत्याशियों के नाम तथा कांग्रेस ने 49 प्रत्याशियों के नाम तय किए है। दोनों ने अब तक 93 दावेदारों को तय किया है। जिसमें कांग्रेस ने सांग नेर विधानसभा ,विद्याधर नगर व हवामहल के विधान सभा की सूची तैयार की है वहीं भाजपा ने मालवीय नगर और विद्याधर नगर में प्रत्याशियों की सूची बनाई है। हेरिटेज निगम में 100 वार्ड पर चुनाव होने है। उनमें से 5 में से 4 विधान सभा कांग्रेस के विधायक है। अब जहां भाजपा ने कांग्रेस का अब तक कोई बोर्ड नहीं बनने दिया वहां जीत किसकी होगी।