मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 15 नवंबर के बाद स्कूल खोलने के निर्णय पर निजी स्कूल संचालकों ने जताया विरोध
अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से केंद्र ने स्कूल खोलने की बात कही थी। लेकिन, केंद्र ने अंत में इसका निर्णय प्रदेश सरकार के हाथों में दिया है। वहीं, सोमवार शाम को मध्यप्रदेश शासन स्कूल विभाग ने 15 नवंबर के बाद स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर निजी स्कूल संचालक को ने इस फैसले पर विरोध जताया है। इसमें कहा गया है कि केंद्र द्वारा 15 अक्टूबर से सभी स्कूलों में नियमित शिक्षण कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी है परंतु प्रदेश सरकार के स्कूल ना खोलने के फैसले से निजी विद्यालयों को अत्यधिक निराशा हुई है। हालांकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लास आंशिक रूप से हाल की स्थिति में चलेगी लेकिन कक्षा पहली से 8वीं पूरी तरह बंद ही रहेगी। एसोसिएशन ऑफ अन एडिट प्राइवेट स्कूल्स मध्य प्रदेश के सचिव बाबू थॉमस ने बताया कि हमें पूरी उम्मीद थी कि पड़ोसी राज्य द्वारा लिए गए फैसलों की तरह प्रदेश सरकार कम से कम कक्षा 9वीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ चालू करने का आदेश जारी करेगी। तो वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुपम चौकसे ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया है
Private school operators protest against Madhya Pradesh government’s decision to open school after 15 November