Madhya Pradeshमध्यप्रदेश अन्य
जबलपुर में ऑटो चालक के साथ आरोपियों ने सड़क पर की मारपीट लोगों ने बनाया वीडियो
जबलपुर – जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभापुर से एक ऑटो चालक को दो युवक द्वारा बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। बताया गया कि ऑटो चालक की टक्कर एक स्कूटी सवार महिला से हो गई थी। जिसके बाद महिला ने युवकों को बुलाया और युवकों ने ऑटो ड्राइवर के साथ मारपीट की जिससे स्थानीय लोग एकत्र हो गए और तमाशा देखते रहे जब एक व्यक्ति ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी धमकाया जिससे वह पीछे हट गया। वहां पर मौजूदा लोगों का कहना था कि आरोपियों ने ऑटो चालक को तब- तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया साथ ही इस पूरी घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। आधारताल पुलिस ने इस मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को जब इस वायरल वीडियो पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत बहुगुणा की नजर पड़ी तो पुलिस अधीक्षक ने हमलावरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
video of the people assaulted by an auto driver on the road in jabalpur