फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- चीन की मदद से कश्मीर में फिर बहाल होगा अनुच्छेद 370
नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला फिर अपने बयानों से घिर गए हैं। फारूक अब्दुल्ला ने राज्य से हटाए गए अनुच्छेद 370 को लेकर विवादित बयान दिया है।उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चीन की मदद से आर्टिकल 370 को पुन:बहाल करेगा। हालांकि अब्दुल्ला ने बताया कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का मामला चीन खुद उठा रहा है। अब्दुल्ला के बयान पर राजनीतिक बवाल हो रहा है। बीजेपी इस बयान पर कटाक्ष कर रही है। हालांकि फारूक अब्दुल्ला ने एक साक्षात्कार में कहा कि चीन ने अनुच्छेद 370 खत्म करने को कभी बात नही की है। फारूक ने कहा कि हमने कभी चीन के राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया। वह तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे जिन्होंने गुजरात बुलाया था और उन्हें झूले पर बैठाया था। अब्दुल्ला ने कहा कि जब तक आर्टिकल 370 को लागू नहीं करेंगे तब तक हम रुकने वाले नहीं हैं।मोदी सरकार ने 5 जुलाई 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35A को पूरी तरह से हटा लिया था। सरकार के इस कदम का पाकिस्तान और चीन ने मुखर विरोध किया था। हालांकि भारत ने पूरी दुनिया को ये बता दिया कि ये हमारा आंतरिक मामला है, जिसे लेकर कोई भी देश दखल नहीं दे सकता है।
Farooq Abdullah said Article 370 will be restored in Kashmir with the help of China