गहलोत के विधायक ही बागी : बाबूलाल बैरवा बोले गहलोत दबा रहे हैं दलित विधायकों की आवाज, ब्राह्मण मंत्री नहीं करते दलित विधायकों का काम
राजस्थान कांग्रेस में फिर सियासी बवंडर उठ रही है। कांग्रेस पार्टी के ही विधायक बाबूलाल बैरवा ने अशोक गहलोत के सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार दलित विधायक की आवाज को दबाने का काम करते है। उनके सरकार में जो ब्राह्मण मंत्री है वे दलित समुदाय के लिए कोई काम नहीं करते है। बैरवा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत को उसके जाति के लोग ही कांग्रेस को वोट नही दिया। उन्होंने सचिन पायलट के बारे में कहा कि पायलट ने मुझे गुज्जर समुदाय से वोट दिलाऐ थे। बैरवा ने कहा कि जब पायलट ने बगावत किए थे तो हम सरकार बचाने के लिए गलहोत के साथ खड़े थे। हम कांग्रेस सरकार को नहीं गिराना चाहते थे। अपने ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक अपने ही सरकार पर सवाल उठाना पार्टी में अंतर्कलह उजागर करता है। कुछ दिन पहले ही सचिन पायलट के मीडिया मैनेजर के खिलाफ किस किया गया था, जिस पर पायलट और गहलोत के बीच तनातनी बन गया था।
Political storm in Rajasthan Congress again