तुकोगंज में व्यापारी के घर में चोरी, लाखों का माल साफ
इंदौर – तुकोगंज थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, पुलिस द्वारा केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी
इंदौर में दिनोंदिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है हाल ही में इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के सुने फ्लैट में चोरी का मामला सामने आया है
इंदौर के थाना तुकोगंज क्षेत्र में प्लेट में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया रानी सती गेट के समीप रानी सती अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 301 में चोरों ने धावा बोला यह फ्लैट रेडीमेड व्यवसाय रवि मेहता का है जो पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक काम से अहमदाबाद गए हुए हैं चोरों ने चोरी के पूर्व सीसीटीवी कैमरे की केबल भी काट दी थी जिससे चोरो की पहचान न हो सके
वही मेहता के करीबी वीरेंद्र सुराणा ने बताया कि मेरे भांजे रवि मेहता पिछले कई दिनों से पारिवारिक कार्य से अहमदाबाद गए हुए हैं औ पड़ोसियों ने सूचना दी कि आपके मकान में चोरी हुई है मुझे मेरे भांजे ने सूचना दी मेने आकर देखा ताले टूटे हुए है जिसकी सूचना मेरे द्वारा तु थाना तुकोगंज को दी गई
बहरहाल चोरी में कितना सामान और नकदी गया है इसकी पड़ताल रवि मेहता के अहमदाबाद से आने के बाद ही हो पाएगी
बाइट : सत्येंद्र सिंह सिसोदिया उप निरीक्षक
Thieves raid a house in Tukoganj police station area