त्योहारों का सीजन शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में सीटें फुल, ऑनलाइन रिजर्वेशन में तेज़ी से बुक हो रहीं सीटें, 17 अक्टूबर से शताब्दी एक्सप्रेस शुरू
दिल्ली से भोपाल जाने वाले लोगों को रेलवे बोर्ड ने इस दीपावली बड़ी राहत दी है। रेलवे बोर्ड ने 196 ट्रेनों को दोबारा पटरी पर उतारने की घोषणा की है। त्योहार की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने यह फैसला किया है। जिसमें नई दिल्ली से हबीबगंज (भोपाल) जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से चलाने की अनुमति दी है। आपको बता दें कि नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ग्वालियर में सुबह 9:08 बजे आएगी और भोपाल से आने वाली शताब्दी शाम 7:30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन के रिजर्वेशन 14 अक्टूबर यानी कि आज से शुरू हो गए हैं। यह ट्रेन मथुरा, आगरा कैंट, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, भोपाल व हबीबगंज स्टेशन पर रुकेगी। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने तीन ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। जिसमें झांसी-पुणे एक्सप्रेस, ग्वालियर- छपरा (बरौनी मेल) एक्सप्रेस झांसी- बांद्रा शामिल है। इस महीने इन ट्रेनों के चलाने के आसार हैं साथ ही बरौनी मेल के चलने से यूपी व बिहार के लिए ट्रेन मिल जाएगी।
रिपोर्टर- प्रिया शिवहरे
As soon as the festive season starts, seats are full within minutes