राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन पत्र भरा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पुरानी सीट राघोपुर से दूसरी बार नामांकन भरा है। राघोपुर से पिछले बार भी तेजस्वी यादव जीत दर्ज कर चुके हैं। राघोपुर विधानसभा का सीट राष्ट्रीय जनता दल का गढ़ माना जाता है। यहीं से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने साल 1995 में पहली बार यहां से जीत दर्ज किए थे। इसके बाद लालू यादव की पत्नी और तेजस्वी यादव के माता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी यहां से चुनाव जीतकर विधायक बनी थी। नामांकन भरने जा रहे तेजस्वी यादव ने पत्रकारो से कहा कि राघोपुर की जनता हमेशा हम लोगों के साथ दिया है। और राघोपुर की जनता हमे एक बार फिर जिताने का काम करेगी। अगर हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला काम 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। और जो नियोजित शिक्षक लंबे समय से समान काम समान वेतन की मांग करते है उनकी मांगों को हमारी सरकार पूरा करेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा कि बिहार में बाढ़, बेरोजगार और पलायन पर कोई काम नहीं किया है।