बदमाशों के हौसले इतने बुलंद की लसूड़िया थाने के आरक्षक को ही पीट डाला, पीड़ित सिपाही बोला मेरा ही फोन नहीं उठा रहे टीआई साहब, थक हार के डीआईजी से शिकायत करने पहुंचा पीड़ित आरक्षक
इंदौर – इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ऐसा ही एक नजारा सामने आया इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में जहां बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को ही जमकर पीट दिया वही धमकी भी दी यदि रिपोर्ट लिखाई तो जान से मार देंगे वही पुलिसकर्मी ने पूरे मामले की जानकारी डीआईजी कुर्ती है और डीआईजी कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
अभी तक इंदौर डीआईजी के पास आम जनता ही अपनी परेशानियों को लेकर पहुंच रही थी लेकिन आप खुद की पुलिस का ही एक जवान गुंडों की शिकायत करने पहुंचे बता दे घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र की है लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक आरक्षक रहता है और वहीं पर क्षेत्र के गुंडे बबलू यादव व अन्य भी रहते हैं बबलू यादव व उनके लोग किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद कर रहे थे इसी दौरान आरक्षक उन्हें समझाने गया तो बबलू यादव व अन्य लोगों ने पुलिसकर्मी की ही पिटाई कर दी इसकी शिकायत लेकर जब वह लसूड़िया थाने पर पहुंचा तो बबलू यादव व अन्य लोगों ने धमकी दी कि यदि रिपोर्ट लिखाई तो जान से मार देंगे वही लसूड़िया पुलिस ने भी इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की आप पूरे मामले की शिकायत करने आज पुलिसकर्मी इंदौर के पास पहुंचा इंदौर डीआईजी का कहना है कि पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बाईट -उत्तम सिंह,आरक्षक
बाईट -हरि नारयण चारि मिश्र, डीआईजी,इन्दौर