भवरकुआं में अमूल कैफे चलाने वाले एक युवक की पत्नी ने जमके की पति के कैफे में तोड़फोड़, बोली धोखेबाज है पति पहले से ही है बीवी और दो बच्चे, मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
इन्दौर – इन्दौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर एक पीड़ित महिला ने जमकर उत्पाद मचाया और कि तोड़फोड़ महिला ने युवक पर आरोप लगाया है कि तीन साल पहले महिला से युवक ने खुद को अनाथ बताकर शादी कर ली थी जिस के बाद युवक पहले से शादी शुदा निकला जिससे महिला ने जोश में आकर युवक की दुकान में उत्पात मचाया
दरसअल पूरा मामला भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मसर्ग का है जहाँ आनंद पाटिल नामक युवक दुकान संचालित करता है और नेहा पाटिल से आनंद पाटिल ने सन 2017 में आर्य समाज मे शादी कर ली थी जिसजे बाद से नेहा और आनंद साथ मे रह रहे थे वही दो महीने पहले नेहा पाटिल को पता चला कि आनंद पहले से शादी शुदा है और दो बच्चो का बाप भी है वही नेहा को शादी के पहले से ही आनंद द्वारा बताया गया था कि में अनाथ हु मेरा इस दुनिया मे कोई भी नही है और नेहा को झांसे में लेकर शादी कर ली जिसके बाद पीड़िता नेहा द्वारा आज भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित आनंद की दुकान पर पहुच कर नेहा पाटिल ने जमकर उत्पात मचाया वही महिला द्वारा हंगामा देख युवक आनंद भी छुपता नजर आया वही मौके पर पहुची भंवरकुआ पुलिस ने नेहा पाटिल और आनंद पाटिल को थाने ले कर पहुची जहा नेहा पाटिल ने अपने पति के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया
बाइट- नेहा पाटिल , पीड़िता महिला
वही नेहा ने आनंद के परिवार वालों पर आरोप लगाया है कि जब आनंद का शादीशुदा हो ना मुझे पता चला तो में उसके परिवार में उसकी शिकायत करने पहुंची तो उनके परिवार के सदस्यों ने भी मुझ से मारपीट की थी थाना भवर कुआं पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर युवक आनंद को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है
बाइट – जगदीश सोलंकी , जांच अधिकारी