चूरू में विधायक कृष्णा पूनिया की गाड़ी और ट्रक आपस में टकराए ,5 पुलिसकर्मी घायल
राजस्थान के चूरू राजगढ़ बाई पास रोड पर कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया की गाड़ी गुजर रही थी ।सामने से एक ट्रक आकर टकरा गया। जिससे एक हेड कांस्टेबल और 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए। ड्राईवर की हालत बेहद गम्भीर थी इस लिए उसे रेफर करना पड़ा। हादसा होने के बाद विधायक अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची तथा पुलिस कर्मियों के साथ ही रही। बताया जा रहा है कि ड्राईवर ने काफी कोशिश की थी गाड़ी को बचाने की वह गाड़ी को कच्चे रास्ते में भी उतार ले गया पर ट्रक नहीं रुका और टकरा गया। ड्राईवर मौके पर ही भाग गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राईवर शराब के नशे में था। विधायक ने कहा है कि भगवान कि कृपा से हमारा स्टाफ सुरक्षित है। घायल पुलिस कर्मी को डी बी अस्पताल पहुंचता गया है।हादसे की पता चलते ही पुलिस और प्रशासन अधिकारी पहुंच गए। पुलिस अभी ट्रक ड्राईवर को तलाश रही है।
5 policemen injured in MLA Krishna Poonia’s car and truck collide in Churu