जयपुर – जयपुर के मानसरोवर स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में आज बेखौफ बदमाशों ने गाड़ी में कैश लोड कर रहे आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी और गार्डों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 2600000 रुपए लूट लिए, एक्टिवा पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने खुलेआम घटना को अंजाम दिया, बदमाशों का बैंक एक्टिवा से आना वहां के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया जिसका वीडियो हाल ही में सामने आया है।
आपको बता दें जयपुर पुलिस ने पूरे शहर में अथवा आसपास लगे जिलों में नाकाबंदी करवा दी है डीसीपी साउथ समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी इस मौके पर मौजूद है, जयपुर क्राइम ब्रांच को भी मौके पर बुला लिया गया है फिलहाल तफ्तीश जारी है।
miscreants in Jaipur looted 2600000 from ICICI Bank employees after firing