आरक्षण की मांग को लेकर अड्डा गांव में गुर्जर समाज की महा पंचायत ,कई जिलों के इंटरनेट किए बंद
भरतपुर जिले के पीलूपुरा क्षेत्र के अड्डा गांव में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज की आज महा पंचायत है। इस पंचायत को लेकर तैयारियों जोरों से की जा रही है। बहुत बड़े पंडाल लगाए गए है। इस पंचायत में करीब 80 गांवों में से 20 हजार लोग एकत्रित होगें। इस महा पंचायत आंदोलन को कर्नल किरोड़ी बेसला के बेटे विजय बे सला के हाथों में इसकी कमान दी है।इस पर कुछ लोग नाराज भी है। इसके साथ ही कलेक्टर नथमल और कर्नल किरोड़ी को सरकार की ओर से अपना पक्ष रखेगे। इसके साथ ही गुर्जरों कि मांग मनाने के लिए सरकार अपनी बात रखेगी। महापंचायत आंदोलन की वजह से कई जिलों में रात 12 बजे तक इंटर नेट सेवा बन्द कर दी गई है। जिससे कोई उपद्रव ना हो । महापंचायत में गुर्जर अपनी मांग रखेगे। जैसे कि आरक्षण को केंद्र की 9 वीं सूची में रखा जाए,पुरानी भर्ती निकालने व उन पर 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए इसके साथ ही आंदोलन में शहीद हुए लोगों के परिजनों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग रखेगे।अब देखना यह है कि सरकार क्या फैसला लेती है।
Maha Panchayat of Gurjar community in Adda village to demand reservation