नामी कंपनी जैसे सर्वो, पिटस्टॉप , हीरो के हूबहू नकली इंजन ऑयल धड़ल्ले से बेचे जा रहे थे इंदौर में, इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई ड्रम किए जप्त
इंदौर – इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र मैं नकली आयल डिपो पर शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच व द्वारकापुरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली ऑयल के डब्बे सहित उपकरण मौके से बरामद किए हैं पुलिस मोके से लाखों रुपये का समान जप्त किया है ।
इंदौर के द्वारकापुरी थाने पर ऑयल कंपनी से जुड़े कुछ लोगों ने नकली आयल बनाने वाले अपराधियों के खिलाफ पिछले दिनों आवेदन दिया था जिसे पुलिस ने जांच में लेते हुए जांच की गई तो परिवहन नगर में जैन इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित की जा रही आयल डिपो कंपनी पर पुलिस ने अचानक से देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से सुधीर जैन नामक संचालक को गिरफ्तार कर मौके से कई ड्रम बरामद किए हैं और कई ड्रम में तो आईल जैसा प्रधान भरा हुआ था जिन्हें पुलिस जप्त कर थाने ले आई है और जांच में ले लिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है कि यह किस तरीके से बनाया जाता था और कहां-कहां सप्लाई किया जाता था
बाईट- व्ही एस नागर, द्वारिकापुरी थाना प्रभारी
crime branch indore and dwarkapuri police raid on factory who were selling local oil in branded company bottles